
पोटका: एक समय बिजली विभाग से ऊर्जा लेकर संचालित होने वाली शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड अब झारखंड की प्रमुख ऊर्जा उत्पादक कंपनियों में गिनी जाने लगी है। कंपनी ने अपनी खपत से 5 मेगावाट अधिक बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है, जिसे वह झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) को प्रदान करना चाहती है।
नवंबर 2024 में कंपनी की ओर से बिजली विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) को पत्र लिखकर आग्रह किया गया था कि कंपनी के पास सरप्लस 5 मेगावाट बिजली है, जिसे वह विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की सेवा में देना चाहती है। पत्र में औपचारिक करार का भी अनुरोध किया गया था।
लेकिन आठ महीने बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। यह स्थिति न केवल निराशाजनक है, बल्कि ग्रामीण विकास में अनावश्यक विलंब भी दर्शाती है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए अमित शाह, भाजपा नेताओं संग की गोपनीय बैठक
ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो जादूगोड़ा से पोटका-हाता तक बिजली आपूर्ति अक्सर बारिश, आंधी-तूफान और तकनीकी समस्याओं के कारण बाधित होती रहती है। कई बार एक से दो दिनों तक बिजली गायब रहती है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यदि हाता के खपरसाई क्षेत्र से शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड की बिजली हाता सब-स्टेशन को जोड़ दी जाती, तो इस क्षेत्र को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकती थी। इससे न केवल ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार होता बल्कि लाइन मेंटेनेंस और तकनीकी समस्याओं से भी काफी राहत मिलती।
इसे भी पढ़ें : Chhangur Baba: 15 वर्षों से हिंदू युवतियों के धर्मांतरण का एक विराट तंत्र खड़ा कर रहा था छांगुर बाबा, मिली थी 500 करोड़ की फंडिंग