
मुंबई: ग्लैमर वर्ल्ड के चर्चित अभिनेता शरद केलकर ने लंबे अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापसी की है. वे इन दिनों ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘तुम से तुम तक’ में नज़र आ रहे हैं. इस सीरियल में शरद एक 46 वर्षीय व्यवसायी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे 19 साल की युवती (निहारिका चौकसे द्वारा अभिनीत) से प्रेम हो जाता है.
फैंस को नहीं भायी ‘अनकंवेंशनल’ जोड़ी
इस ऑनस्क्रीन रोमांस ने दर्शकों को बाँट दिया है. जहां कुछ दर्शकों ने शरद और निहारिका की जोड़ी को सराहा, वहीं कई दर्शकों ने 27 साल के उम्र के फासले को लेकर शरद को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. आलोचकों ने इसे ‘अनकंफ़र्टेबल’ और ‘अनरियलिस्टिक’ करार दिया.
शरद ने दिया दो टूक जवाब: “मुझे फर्क नहीं पड़ता”
इस आलोचना पर अब खुद शरद केलकर ने चुप्पी तोड़ी है. एक साक्षात्कार में उन्होंने साफ कहा— “आज के समय में सोशल मीडिया हर किसी को अपनी राय थोपने का माध्यम बन चुका है. लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं एक अभिनेता हूं और अपने किरदार को निभा रहा हूं. यह कोई असल ज़िंदगी की प्रेम कहानी नहीं, बल्कि एक कहानी है, जिसे मैं पेश कर रहा हूं.”
जब उनसे यह पूछा गया कि अगर ऐसी ही स्थिति असल जीवन में होती, तब भी क्या वे इतना सहज होते? तो शरद ने बेझिझक कहा— “शायद तब भी मुझे फर्क नहीं पड़ता. मुझे अपने किरदारों के साथ न्याय करना आता है और यही मेरा पेशा है.”
“नेगेटिविटी की तरफ ही क्यों झुकते हैं लोग?”
शरद ने समाज की सोच पर भी प्रश्न उठाते हुए कहा— “मनुष्य की प्रवृत्ति होती है कि वह नेगेटिविटी की ओर अधिक आकर्षित होता है. लेकिन हमें यह तय करना चाहिए कि हमें सकारात्मक रहना है या फिर नकारात्मकता में डूबे रहना है.”
फिल्मी दुनिया में भी है शरद का मज़बूत कद
शरद केलकर न केवल टीवी जगत में, बल्कि बॉलीवुड में भी एक मजबूत पहचान रखते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है और अपनी दमदार आवाज़ और अभिनय शैली से दर्शकों का दिल जीता है.
इसे भी पढ़ें :