प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे Shilpa Shetty-Raj Kundra, शिल्पा बोलीं – यहीं बस जाना चाहती हूं

वृंदावन:  बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा गुरुवार को वृंदावन स्थित केली कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से मिले। शांति पाने का उपाय पूछने पर महाराज ने उन्हें सरल मंत्र दिया – “सिर्फ राधारानी का नाम जपो, जीवन आसान हो जाएगा।”

7 मिनट की खास बातचीत
करीब सात मिनट के इस मिलन में महाराज ने जीवन को “एक अभिनय” बताते हुए कहा – “जीवन किसके लिए है, इसका उत्तर ढूंढो। अगर जीवन परमात्मा के लिए है तो वही सच्ची सफलता है।” उन्होंने समझाया कि धन, यश और वैभव सब समय के साथ मिट जाते हैं, पर भगवान का स्मरण ही अंतिम सुख देता है।

राज कुंद्रा का भावुक प्रस्ताव
बातचीत के दौरान महाराज ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां खराब हैं और पिछले 10 साल से वे इन्हीं पर जी रहे हैं। यह सुनकर राज कुंद्रा ने कहा – “मैं पिछले दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं। जब भी कोई डर या सवाल होता है, आपके वीडियो में उसका जवाब मिल जाता है। आप सबके लिए प्रेरणा हैं। अगर मैं आपके काम आ पाऊं तो मेरी एक किडनी आपके नाम।

ये सुनकर वहां मौजूद लोग और खुद शिल्पा भी कुछ पल के लिए हैरान रह गए।

महाराज मुस्कुराए और बोले – “जब तक बुलावा नहीं आएगा, तब तक किडनी की वजह से मैं नहीं जाऊंगा। आपका यह भाव ही मेरे लिए बहुत है।”

नाम जप का संकल्प
शिल्पा शेट्टी ने संत प्रेमानंद महाराज से नाम जप के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने पूछा – “राधा नाम जप कैसे करें?”
महाराज ने मुस्कुराकर कहा – “जैसे भी करो, बस सच्चे मन से करो। यह सारे कष्ट दूर कर देता है। संतों के वचन मानकर चलो, जीवन का बेड़ा पार हो जाएगा।” महाराज ने शिल्पा और राज को सलाह दी कि एक छोटा काउंटर लेकर रोज़ 10,000 बार ‘राधा’ नाम का जप करें।

 

बरसाना में राधारानी के दर्शन
आश्रम से निकलने के बाद शिल्पा और राज बरसाना के श्रीजी मंदिर पहुंचे। पूजा-अर्चना कर माथा टेका। मंदिर सेवायत ने उन्हें ओढ़नी भेंट की।
शिल्पा बोलीं – “मैं पहली बार राधारानी के पावन धाम आई हूं। यहां आकर मन को अद्भुत शांति मिली। यह स्थान दिव्य और अद्वितीय है। अब तो मन करता है यहीं बस जाऊं।”

 

 

इसे भी पढ़ें : बिज़नेस के नाम पर 60 करोड़ की ठगी का आरोप, Shilpa Shetty-Raj Kundra पर FIR दर्ज

Spread the love
  • Related Posts

    पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

    मुंबई:  भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को बिग बॉस 19वें सीजन के ग्रैंड फिनाले से पहले धमकी मिली है। फोन पर कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस…

    Spread the love

    Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, श्मशान घाट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    मुंबई:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *