
सरायकेला: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांडिल चौक बाजार डैम रोड में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर संदीप कुमार मंडल और कृष्ण कालिंदी ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया।
कार्यक्रम में चांडिल बाजार के दुकानदार, रिस्का चालक और दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में मौजूद थे। तिरंगे के फहराते ही सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और भारत माता की जय के नारे लगाए।
इसे भी पढ़ें : Indian Independence Day 2025: जयपुर ब्लू पॉटरी से लेकर अंतरिक्ष मिशन तक — Google Doodle में सजा भारत
कृष्ण कालिंदी ने अपने संबोधन में देश की एकता और अखंडता पर जोर दिया और आजादी की लंबी लड़ाई में हुए बलिदानों को याद किया। उन्होंने बताया कि वे हरिजन समाज से जुड़े हैं और पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
समारोह में भिमसेन मुंडा, आपनी कालिंदी, शुशील कालिंदी, कार्तिक कालिंदी और अवधेश मुरमु शामिल थे, जिन्होंने ध्वजारोहण में भाग लेकर आजादी के इस पर्व को यादगार बनाया।
इसे भी पढ़ें : Chandil में मानवाधिकार परिषद ने किया झंडोत्तोलन, कहा – एकता और अखंडता हमारी पहचान