
जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के आसपास क्षेत्रों में आज नगर परिषद की टीम द्वारा स्वच्छता एवं अतिक्रमण नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर फैल रही गंदगी और सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई करना था।
किसे लगा जुर्माना और क्यों?
नगर परिषद की कार्रवाई के दौरान सड़क पर सामान फैलाकर रखने और गंदगी फैलाने के आरोप में निम्न दुकानदारों से कुल 3,700 रुपये जुर्माना वसूला गया:
सौरव गद्दी
मनीष गोलगप्पा
कलकत्ता रॉयल बिरयानी
कलकत्ता बिरयानी 1
कलकत्ता बिरयानी 2
इन दुकानदारों को मौके पर ही चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में गंदगी फैलाते या सड़क/नाली पर अतिक्रमण करते पाए गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सड़क और नालियों से हटवाया गया सामान
अभियान के तहत टीम ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपने सामानों को सड़क और नालियों से तत्काल हटाएं। टीम की मौजूदगी में ही अतिक्रमित क्षेत्र से सामग्री हटवाई गई। साथ ही, दुकानदारों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे सार्वजनिक स्थानों को अवरुद्ध न करें और नगर परिषद के नियमों का कड़ाई से पालन करें।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विधायक सरयू राय के निवास पर 70,000 श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद, विधिपूर्वक हुआ रुद्राभिषेक