
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू में सब-इंस्पेक्टर (SI) विकास कुमार का अशोभनीय व्यवहार सामने आया है। दुकानदार ने आरोप लगाया कि SI ने उसकी दुकान में घुसकर उसके सामने और उसकी माँ–पिता की मौजूदगी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना का CCTV वीडियो भी वायरल हो गया है।
वीडियो में SI विकास कुमार दुकानदार को माँ के नाम पर गालियाँ देते और महिलाओं को लेकर बेहद अश्लील शब्दों का प्रयोग करते दिख रहे हैं। जब दुकानदार ने आपत्ति जताई, तो SI ने साफ कहा कि वह गालियाँ ही देंगे।
पीड़ित दुकानदार ने हिंदू जागरण मंच के नेता कौशिक स्वाईन और भाजपा नेता अंकित आनंद को वीडियो फुटेज सौंपते हुए मदद मांगी। इसके बाद अंकित आनंद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा –
“क्या यही है ‘मईयां सम्मान’? क्या कानून का राज सिर्फ जनता के लिए है या पुलिस भी जवाबदेह होगी?”
दुकानदार ने इस मामले की लिखित शिकायत एसएसपी पियूष पांडेय को दी है। अब मामले की जांच और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में भी SI विकास कुमार पर मारपीट मामले की FIR बदलने और निर्दोषों को फँसाने का आरोप लगा था। उस समय भाजपा नेता अंकित आनंद की शिकायत पर राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार ने जाँच कराई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद निर्दोषों के नाम हटे थे, लेकिन राजनीतिक दबाव में कार्रवाई ठंडी पड़ गई थी।
अब एक बार फिर SI विकास कुमार की कार्यशैली ने जमशेदपुर पुलिस की छवि और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई कब होगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: तुलसी भवन में कल मनेगा महासर माता का वार्षिक उत्सव, भजनों से सजेगा दरबार