
मुंबई: कोविड महामारी के दौरान मसीहा बने सोनू सूद एक बार फिर आम लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं. इस बार वजह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि असल जिंदगी में दिखाया गया साहस है. शनिवार को उनकी सोसाइटी में एक सांप घुस आया, लेकिन सोनू ने बिना घबराए खुद उसे पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ आए.
सोनू सूद ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया. वीडियो में वह पूरी सतर्कता के साथ सांप को संभालते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह एक रैट स्नेक (चूहे खाने वाला साँप) है जो ज़हरीला नहीं होता, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है.
वीडियो में सोनू साफ कहते हैं, “यह जहरीला नहीं है, लेकिन फिर भी सतर्क रहना जरूरी है. अगर ऐसे हालात हों तो प्रोफेशनल्स को बुलाना चाहिए. हमें इसे संभालना आता है, इसलिए हमने किया, लेकिन आम लोग ट्राय न करें.”
इसके बाद सोनू एक तकिए के कवर में सांप को डालते हैं और उसे छोड़ने ले जाने की बात कहते हैं. वह सांप से भी बात करते हुए मुस्कुराकर कहते हैं, “चल बेटा, अब तुझे छोड़ के आते हैं.”
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. किसी ने उन्हें ‘रियल हीरो’ कहा तो किसी ने ‘धरती का फरिश्ता’. एक बार फिर सोनू सूद ने यह दिखा दिया कि सेवा सिर्फ बड़ी आपदाओं में नहीं, छोटी-छोटी जिम्मेदारियों में भी झलकती है.
जहाँ एक ओर सोनू सूद अपनी सामाजिक भूमिका में सक्रिय हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्मों में भी व्यस्त हैं. इस साल रिलीज हुई फतेह फिल्म से उन्होंने बतौर निर्देशक डेब्यू किया. फिल्म को उन्होंने लिखा और प्रोड्यूस भी किया. इसके साथ ही वह तमिल फिल्म मध गजा राजा में भी नजर आए हैं.
इसे भी पढ़ें : Kangana Ranaut: बाढ़ को भूकंप बताने पर घिरीं कंगना, “चुनाव में आईं, संकट में नहीं” – युवती का Video वायरल