Sonu Sood: सोनू सूद ने सोसाइटी में घुसे सांप को खुद पकड़ा, कहा – चल बेटा, अब तुझे छोड़ के आते हैं

Spread the love

मुंबई:  कोविड महामारी के दौरान मसीहा बने सोनू सूद एक बार फिर आम लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं. इस बार वजह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि असल जिंदगी में दिखाया गया साहस है. शनिवार को उनकी सोसाइटी में एक सांप घुस आया, लेकिन सोनू ने बिना घबराए खुद उसे पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ आए.

सोनू सूद ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया. वीडियो में वह पूरी सतर्कता के साथ सांप को संभालते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह एक रैट स्नेक (चूहे खाने वाला साँप) है जो ज़हरीला नहीं होता, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है.

वीडियो में सोनू साफ कहते हैं, “यह जहरीला नहीं है, लेकिन फिर भी सतर्क रहना जरूरी है. अगर ऐसे हालात हों तो प्रोफेशनल्स को बुलाना चाहिए. हमें इसे संभालना आता है, इसलिए हमने किया, लेकिन आम लोग ट्राय न करें.”
इसके बाद सोनू एक तकिए के कवर में सांप को डालते हैं और उसे छोड़ने ले जाने की बात कहते हैं. वह सांप से भी बात करते हुए मुस्कुराकर कहते हैं, “चल बेटा, अब तुझे छोड़ के आते हैं.”

वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. किसी ने उन्हें ‘रियल हीरो’ कहा तो किसी ने ‘धरती का फरिश्ता’. एक बार फिर सोनू सूद ने यह दिखा दिया कि सेवा सिर्फ बड़ी आपदाओं में नहीं, छोटी-छोटी जिम्मेदारियों में भी झलकती है.

जहाँ एक ओर सोनू सूद अपनी सामाजिक भूमिका में सक्रिय हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्मों में भी व्यस्त हैं. इस साल रिलीज हुई फतेह फिल्म से उन्होंने बतौर निर्देशक डेब्यू किया. फिल्म को उन्होंने लिखा और प्रोड्यूस भी किया. इसके साथ ही वह तमिल फिल्म मध गजा राजा में भी नजर आए हैं.

 

इसे भी पढ़ें : Kangana Ranaut: बाढ़ को भूकंप बताने पर घिरीं कंगना, “चुनाव में आईं, संकट में नहीं” – युवती का Video वायरल

 


Spread the love
  • Related Posts

    ‘Sitaare Jameen Par’ अब यूट्यूब पर, ऐसे देखें फिल्म

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई:  तीन साल के अंतराल के बाद आमिर खान ने 20 जून 2025 को फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस स्पोर्ट्स…


    Spread the love

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने Launch किया Aamir Khan Talkies, अब घर बैठे टिकट खरीदकर देखिए फिल्म

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई:  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने जा रहे हैं, लेकिन थोड़ा हटके अंदाज़ में. फिल्म 1…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *