
नई दिल्ली: दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 9282 में सोमवार, 14 जुलाई को उड़ान से पहले ही अराजकता की स्थिति बन गई. दो महिला यात्रियों के बीच हुई कहासुनी अचानक झगड़े में तब्दील हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों महिलाएं कॉकपिट तक पहुंच गईं और दरवाजा पीटने लगीं.
जैसे ही विमान रनवे पर टेकऑफ के लिए आगे बढ़ा, दोनों महिलाओं के बीच किसी निजी कारण से विवाद शुरू हुआ. यह विवाद कुछ ही क्षणों में हाथापाई में बदल गया. फ्लाइट क्रू और अन्य यात्रियों ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे झगड़ती रहीं.
स्थिति बिगड़ती देख पायलट ने माइक पर दोनों से शांत रहने और अपनी-अपनी सीट पर लौटने की अपील की. परंतु जब इसका कोई असर नहीं हुआ, तो उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लाने का फैसला किया.
दिल्ली लौटते ही विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. दोनों महिला यात्रियों को विमान से उतारकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हवाले कर दिया गया. आवश्यक पूछताछ के बाद विमान थोड़ी देर की देरी से मुंबई के लिए रवाना हो गया.
स्पाइसजेट एयरलाइन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी यात्री द्वारा कॉकपिट की ओर जबरन बढ़ने की कोशिश बेहद गंभीर मामला है. सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Shubhanshu Shukla Return: भारत के शुभांशु शुक्ला आज पृथ्वी पर रखेंगे कदम, कैलिफोर्निया के समुद्र में ऐसे होगी लैंडिंग