UGC NET 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया और जरूरी तारीखें

Spread the love

नई दिल्ली: जो अभ्यर्थी उच्च शिक्षा, शोध और शिक्षण के क्षेत्र में भविष्य देख रहे हैं, उनके लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) एक खास अवसर लेकर आई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा UGC NET जून 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिए आयोजित की जाती है. इच्छुक उम्मीदवार 7 मई 2025 तक https://ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कब और कैसे होगी परीक्षा?

इस वर्ष UGC NET परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल 85 विषयों में होगी.

एनटीए ने सभी उम्मीदवारों से आवेदन करते समय सही जानकारी भरने की अपील की है, क्योंकि सभी अपडेट्स पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर ही भेजे जाएंगे.

जरूरी तारीखें एक नजर में

आवेदन की शुरुआत और अधिसूचना जारी: 16 अप्रैल 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 7 मई 2025 (रात 11:59 बजे तक)

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 8 मई 2025

संशोधन विंडो: 9 से 10 मई 2025

परीक्षा तिथि: 21 से 30 जून 2025

आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

सामान्य वर्ग: ₹1150

ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर): ₹600

SC/ST/PwD/थर्ड जेंडर: ₹325

आयु सीमा क्या है?

जेआरएफ: 1 जून 2025 तक अधिकतम आयु 30 वर्ष

सहायक प्रोफेसर / पीएचडी प्रोग्राम: कोई आयु सीमा नहीं

आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in या www.nta.ac.in पर जाएं.

“UGC NET जून 2025 ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें.

एक मान्य ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.

व्यक्तिगत, शैक्षणिक और परीक्षा विवरण भरें.

पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें.

फॉर्म पूरा करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.

 

इसे भी पढ़ें :

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना की तारीख बढ़ी, जानिए कौन कर सकता है आवेदन?

Spread the love

Related Posts

Deoghar: CAT में 99.92% अंक लाकर देवघर के शुभम ने रचा कीर्तिमान – IIM अहमदाबाद में चयन

Spread the love

Spread the loveदेवघर: देवघर के गोविंद अग्रवाल और सुनीता देवी के पुत्र शुभम अग्रवाल ने देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान आईआईएम अहमदाबाद में स्थान पाकर न केवल अपने परिवार, बल्कि…


Spread the love

West Singhbhum: शिक्षा, संकल्प और सफलता की अद्वितीय मिसाल बना DAV चिड़िया

Spread the love

Spread the loveपश्चिमी सिंहभूम: स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों को नमन करते हुए डीएवी संस्था के राँची एवं जमशेदपुर संभाग के पूर्व निदेशक एस. के. लूथरा ने डीएवी चिड़िया के…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *