
जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की प्लेटिनम जुबिली के अवसर पर चैम्बर भवन से सटे नए कार पार्किंग स्थल का उद्घाटन टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सर्विसेज) डी.बी. सुंदरा रामम ने किया। उनके साथ टाटा स्टील के चीफ कॉर्पोरेट सर्विसेज प्रणय सिन्हा, लैंड डिपार्टमेंट प्रमुख अमित सिंह और चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका भी मौजूद थे। फीता काटकर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने किया। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि टाटा स्टील द्वारा पार्किंग स्थल उपलब्ध कराना चैम्बर के लिए बड़ी उपलब्धि है। बिष्टुपुर जैसे प्रमुख क्षेत्र में पार्किंग समस्या को हल करना चैम्बर के सदस्यों के लिए राहत लेकर आया है। उन्होंने टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन और पूर्व उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि डी.बी. सुंदरा रामम ने कहा कि 75 वर्षों का यह चैम्बर का सफर प्रेरणादायक है। टाटा स्टील और चैम्बर दोनों का उद्देश्य स्थानीय व्यवसाय और उद्यम को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधा का न होना परेशानी का कारण होता है, और टाटा स्टील ने इसे गंभीरता से लेते हुए समाधान की दिशा में कदम उठाया है।
अध्यक्ष मूनका ने कहा कि चैम्बर आने वाले महीनों में कोल्हान क्षेत्र को पर्यटन हब बनाने की दिशा में कार्य करेगा। एक टूरिज्म कॉन्क्लेव भी प्रस्तावित है, जिसमें चैम्बर सक्रिय भूमिका निभाएगा।
अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया सहित कई सदस्यों ने भी इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि चैम्बर लगातार उद्यमियों की समस्याओं के समाधान और नगर के विकास में योगदान दे रहा है। कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। संदीप मुरारका, मनोज गोयल, जगदीश खंडेलवाल, नवलकिशोर वर्णवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, सौरव संघी, दीपक चेतानी, कमलकिशोर लड्ढा, सुनील जवानपुरिया, प्रतीक अग्रवाल समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सिंहभूम चेंबर को मिला बहुप्रतीक्षित कार पार्किंग स्थल, 10 जुलाई को होगा उद्घाटन