
जमशेदपुर: सावन माह की अमावस्या के शुभ अवसर पर गुरुवार को जुगसलाई स्थित श्री न्यायाधीश शनिदेव मंदिर परिसर में भव्य शिव चर्चा और भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन मंदिर परिसर में रेलवे लाइन के किनारे दुखु मार्केट के पास संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत भोलेनाथ की पूजा से हुई। इसके बाद सुमन गुरु बहन के नेतृत्व में 21 महिला श्रद्धालुओं की टोली ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।
“सुबह-सुबह ले शिव का नाम, शिव आएंगे तेरे काम” जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आयोजन स्थल पर महिला शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
शिव चर्चा के दौरान महंत दामोदर शनि बाबा ने कहा कि “शिव हमारे गुरु हैं। जो व्यक्ति सच्चे मन से शिव का शिष्य बनता है, उसका जीवन सफल हो जाता है।” उन्होंने यह भी बताया कि शिव की भक्ति और सत्संग के माध्यम से जीवन के सभी दुःख, क्लेश और अवरोध समाप्त हो जाते हैं।
शिव चर्चा के समापन के उपरांत सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य कविता परमार सहित अनेक भक्तों ने भाग लेकर दामोदर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में महंत दामोदर बाबा के साथ-साथ ज्ञानी शर्मा, अशोक शर्मा, सोनी शर्मा, अरविंद मिश्रा बब्बू, निखिल सोनकर, साहिल सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
इसे भी पढ़ें :