
जमशेदपुर: मानवता की असली तस्वीर तब दिखती है जब कोई पीड़ा की घड़ी में बिना देर किए मदद को आगे आए। ऐसा ही उदाहरण पेश किया पोटका विधायक संजीव सरदार ने, जब ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत के बाद उसका शव घर लाने तक की सामर्थ्य खो चुके परिवार की मदद के लिए उन्होंने तत्काल आर्थिक सहायता दी।

पोटका प्रखंड के रहने वाले अशोक टोप्पो (45 वर्ष) का निधन मंगलवार को सीएमसी वेल्लोर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। उनका बेटा सुनील टोप्पो 20 जून को उन्हें ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए वेल्लोर ले गया था। लंबे और महंगे इलाज में करीब चार लाख रुपये खर्च हो चुके थे। दुर्भाग्यवश, तमाम प्रयासों के बाद भी जान नहीं बचाई जा सकी।
परिवार की आर्थिक हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि शव को झारखंड वापस लाने के लिए एम्बुलेंस तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। गहरे दुख और संकट की इस घड़ी में सुनील ने विधायक संजीव सरदार से संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई।
विधायक ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दिखाते हुए तत्काल आवश्यक आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया, जिससे शव को वेल्लोर से पोटका लाया जा सका। इस सहयोग से न केवल अंतिम यात्रा सुचारु रूप से संपन्न हो सकी, बल्कि परिवार को भावनात्मक सहारा भी मिला।
अशोक टोप्पो के परिजनों ने विधायक के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है और कहा कि ऐसे वक्त में यह मदद उनके लिए अमूल्य रही।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने का मामला, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां सहित 7 आरोपित बरी