
जादूगोड़ा: नरवा पहाड़ से सटे जमशेदपुर प्रखंड के हलुदबनी मौजा अंतर्गत टोला जानेगोड़ा में 26 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन का शिलान्यास समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा से स्वीकृत इस परियोजना का शिलान्यास झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पलटन मुर्मू ने नारियल फोड़कर किया.
हालांकि शिलान्यास के समय विधायक मंगल कालिंदी स्वयं उपस्थित नहीं थे, लेकिन उनकी सिफारिश पर स्वीकृत भवन को लेकर ग्रामीणों में अपार हर्ष देखा गया. कार्यक्रम में झामुमो के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने इसे पार्टी की जनसरोकार नीति का प्रमाण बताया.
यह भवन आदिवासी कला, संस्कृति और परंपरा के संरक्षण व संवर्धन के लिए समर्पित होगा. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि इस भवन के निर्माण से स्थानीय युवाओं को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.
कला केंद्र भवन की आधारशिला पड़ने से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने इसे अपने क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. आदिवासी समाज से जुड़े लोगों ने विश्वास जताया कि यह भवन उनके सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम देगा.
इस अवसर पर झामुमो नेता शंकर गगराई, नायके बाबा दुबराज टुडू, सुरेश हांसदा, किशुन हेंब्रम, रामदास बास्के, दीपक मुर्मू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने मिलकर भवन निर्माण की प्रक्रिया में सहयोग का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राजकीय उत्पाद गोदाम से 802 शराब की बोतलें गायब, विभाग ने चूहों पर फोड़ा ठिकरा