
जमशेदपुर: 134वें डूरंड कप 2025 के उपलक्ष्य में XLRI सभागार, जमशेदपुर में भारतीय सेना के तत्वावधान और झारखंड सरकार के सहयोग से आयोजित समारोह में डूरंड कप ट्रॉफी का अनावरण किया गया. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि और स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, खेल निदेशक शेखर जमुआर, सेना अधिकारी मोहित मल्होत्रा व परमजीत सिंह डागर, टाटा स्टील के पदाधिकारी तथा खेलप्रेमी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि डूरंड कप जैसे प्रतिष्ठित आयोजन की मेज़बानी राज्य के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजन युवाओं को प्रेरित करते हैं, खेल संस्कृति को बल देते हैं, और राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं. उन्होंने एकता, अनुशासन और टीम भावना को खेलों की आत्मा बताते हुए युवाओं से खेल में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया.
उन्होंने भारत सरकार के ओलंपिक 2036 की मेज़बानी के दावे का ज़िक्र करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ी भी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं. खेलों के माध्यम से पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने सेना व स्थानीय प्रशासन को आयोजन के लिए बधाई दी.
सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार की नई खेल नीति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाई गई है. डूरंड कप जैसे ऐतिहासिक आयोजन से राज्य की पहचान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी. उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार खेलों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है.
समारोह में विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्य व गीतों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छऊ और संथाली नृत्य के माध्यम से झारखंड की संस्कृति का प्रदर्शन किया गया, जबकि सेना के जवानों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी भांगड़ा ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया. सभी अतिथियों को स्मृति-चिन्हस्वरूप फुटबॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
डूरंड कप की 134 वर्षों की गौरवशाली परंपरा के तहत दूसरी बार जमशेदपुर इसकी मेज़बानी कर रहा है. मुकाबले 24 जुलाई से 11 अगस्त तक JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होंगे. इसमें जमशेदपुर FC, इंडियन आर्मी FT, त्रिभुवन आर्मी FC (नेपाल) और 1 लद्दाख FC जैसी प्रतिष्ठित टीमें हिस्सा लेंगी.
7 और 8 जुलाई को जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में ट्रॉफी टूर निकाला जा रहा है, जिसे लेकर खेलप्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: बेटे के CA बनने की खुशी – पलभर में मातम में बदली, दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या