
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यालय, तिलक पुस्तकालय, बिष्टूपुर में एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में सह पर्यवेक्षक वेद प्रकाश मिश्रा एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू उपस्थित रहे.
बैठक में जिला प्रभारी बेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर संगठनात्मक पुनर्निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है. सभी प्रखंड अध्यक्ष डिजिटल ऐप से जुड़ चुके हैं और अब मंडल अध्यक्षों को भी QR कोड के माध्यम से ‘झारखंड ऐप’ से जोड़ा जाएगा. उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत क्षेत्रों में पंचायत कांग्रेस कमिटी, नगर निकाय क्षेत्रों में वार्ड कमिटी, तथा अन्य क्षेत्रों में मुहल्ला कांग्रेस कमिटी का गठन किया जाए.
सह पर्यवेक्षक वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि वे स्वयं फील्ड में रहकर संगठन सृजन अभियान में सक्रिय सहयोग देंगे. पूर्व सांसद डॉ. बलमुचू ने कहा कि प्रखंड व मंडल अध्यक्षों की सक्रिय भूमिका से कांग्रेस का संगठन और अधिक मजबूत होगा, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और पार्टी की पहुँच जनता तक व्यापक रूप से होगी.
जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने मंडल अध्यक्षों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित प्रवास करें, जनता की समस्याओं को सुनें, मांगपत्र तैयार कर संबंधित विभागों को सौंपें और आवश्यकता पड़ने पर धरना, प्रदर्शन या घेराव भी करें. यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता तो इसकी जानकारी जिला कांग्रेस कार्यालय को भेजें, जिसे झारखंड सरकार के मंत्रियों या विभागीय सचिव तक पहुँचाया जाएगा.
उन्होंने नुक्कड़ सभा, पदयात्रा, संवाद और जनसंपर्क जैसे कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को जनता तक पहुँचाने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया.
नियुक्त किए गए मंडल अध्यक्षों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों और मंडलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई. उपस्थित प्रखंड पर्यवेक्षकों एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. कुछ प्रमुख नियुक्त मंडल अध्यक्ष इस प्रकार हैं:
आजादनगर: फैयाज आलम अंसारी
मानगो: राकेश दास
उलीडीह: संजय शर्मा
एमजीएम: अखिलेश सिंह
सोनारी: दीपक कुमार यादव
कदमा: अभिषेक मोहंती
बिष्टूपुर: अली रजा खान
साकची पश्चिम/पूर्व: आशुतोष कुमार सिंह / प्रमोद मिश्रा
सीतारामडेरा: विनोद यादव
गोलमुरी: हरविंदर सिंह
सिदगोड़ा: सत्य प्रकाश
वर्मामाइंस: प्रितपाल सिंह कक्कु
बिरसानगर: गुरुपदो गोराई
टेल्को कॉलोनी: देबाशीष घोष
परसुडीह: नारायण डे
बागबेड़ा: राजनारायण यादव
गदड़ा: अनिरुद्ध कुमार पुरी
गोविन्दपुर: नरेश गौरा
घोड़ाबांधा: रूबी ठाकुर
जुगसलाई-1/2: अजय पांडेय / मोहम्मद सज्जाद गद्दी
आसनबनी, कालिकापुर, हाता, कोवाली, कमलपुर, लावा, लायलम, माधवपुर: सहित अन्य मंडलों में भी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई.
अंत में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने सभी नव-नियुक्त मंडल अध्यक्षों को बधाई एवं संगठन को सशक्त बनाने हेतु शुभकामनाएँ दीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: XLRI में Durand Cup का भव्य अनावरण, राज्यपाल – मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे शामिल