
जमशेदपुर: नशीली दवाओं के अवैध व्यापार और सेवन पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार ने ‘मानस’ (Mental Health and Normalcy Augmentation System) नामक राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल शुरू किया है। इस पर नागरिक 24×7 टोल फ्री नंबर 1933 पर कॉल करके नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना दे सकते हैं।
किस तरह की शिकायतें करें
इस पोर्टल पर नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध बिक्री-खरीद, भंडारण, निर्माण या मादक पदार्थों की गैरकानूनी खेती जैसी गतिविधियों की शिकायत की जा सकती है। प्राप्त सूचना की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
पूर्वी सिंहभूम के नागरिक नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी स्थानीय स्तर पर टोल फ्री नंबर 112 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर भी दे सकते हैं।
इस पहल का उद्देश्य समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त करना और एक सुरक्षित, स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ना है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: नक्सल प्रभावित गांव की बदली तस्वीर, झारखंड का यह गांव बना ‘Artist Village’