
चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-33 पर नागासेरेंग चौक के पास राज्यपाल के आगमन को लेकर तैनात चौकीदार नारायण गोराई को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टाटा से रांची की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक का अगला पहिया बीच रास्ते में निकल गया, जिससे वाहन दूसरी लेन में घुस गया और सामने से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गया। इस दौरान डिवाइडर पर ड्यूटी में खड़े चौकीदार नारायण गोराई को ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी।
घटनास्थल का हाल
हादसे के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जुट गए। सूचना मिलते ही चौंका, ईचागढ़ और तिरूलडीह थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान गौरांगकोचा निवासी नारायण गोराई के रूप में हुई है। वे चौकीदार की वर्दी में डिवाइडर पर ड्यूटी कर रहे थे। भाजपा नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि भूषण चंद्र मुर्मू ने कहा कि नारायण गोराई ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि:
मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा दिया जाए।
परिवार के किसी एक आश्रित को नौकरी दी जाए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही आईजी और डीआईजी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: खूंटी में नर्सिंग इस्पात की जनसुनवाई का बहिष्कार, कंपनी पर लगे गंभीर आरोप