
जमशेदपुर: प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप 2025 के अंतिम दिन, जमशेदपुर डॉक्टर क्रिकेट एसोसिएशन (जेडीसीए) और मानगो मनमौजी के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ. मानगो मनमौजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया. उनकी टीम ने 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 72 रन बनाए.
जवाब में, जमशेदपुर डॉक्टर क्रिकेट एसोसिएशन ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए केवल एक विकेट खोकर 6.1 ओवर में जीत हासिल की. इस मैच में डॉ एरोन ने जेडीसीए की तरफ से सर्वाधिक 38 रन बनाए. वहीं मानगो मनमौजी के प्रशांत सिंह ने 42 रनों की उत्कृष्ट पारी खेली.
ट्रॉफी वितरण समारोह
मैच के बाद, मानगो मनमौजी को उपविजेता और डॉक्टर्स टीम को विजेता के रूप में ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. टीम के कप्तान और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आर कुमार ने 18 वर्षों से चल रहे मीडिया कप के आयोजन पर क्लब के पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के निरंतरता के लिए शुभकामनाएं दीं.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
मैच के दौरान प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सिंह, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सह सचिव वेद प्रकाश गुप्ता, सह सचिव अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष गंगाधर पाण्डेय उर्फ मनमन, पूर्व अध्यक्ष बी. श्रीनिवास, पूर्व महासचिव श्याम झा, जितेंद्र कुमार, प्रियरंजन, चंद्रशेखर, मनप्रीत सिंह, जिया सिंह और परमेश्वर गोराई सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरस्वती पूजा 3 को, मां शारदे की प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे हैं मूर्तिकार