
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्रामणकुंडी पंचायत के नयावासान गांव में बीते दिनों आरती मुंडा की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की सूचना मिलने के बाद ‘सेवा’ नामक सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि शोकसंतप्त परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार का हालचाल जाना, संवेदना प्रकट की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. संस्था की ओर से आरती मुंडा के पुत्र संजय मुंडा को चावल, तथा आर्थिक सहायता प्रदान की गई, ताकि वह अपनी मां का श्राद्धकर्म सुचारु रूप से कर सके.
मानवता की मिसाल बने संस्था के सदस्य
‘सेवा’ संस्था के सदस्यों ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे हर सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे. इस मौके पर राजेन्द्र भद्र,अशोक दे,बाबलु नायक, देवव्रत दे,सुकुमार दत्त,अशोक सेन,बंकिम नायक, जगन्नाथ दास, जवाहरलाल सिंह, गोकुल मुंडा, शंकर सिंह ,मानिक देहुरी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा हमले में घायल युवक की कोलकाता में मौत, पांच गिरफ्तार