
रांची: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजय सेठ ने रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या पर गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने यह स्पष्ट कर दिया कि रांची में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और राज्य का शासन-प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुका है.
रांची में बढ़ती असुरक्षा पर चिंता
संजय सेठ ने कहा, “यह हत्याकांड न केवल रांची की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देता है, बल्कि यह इस बात को भी साबित करता है कि यहां के अपराधी खुलेआम सड़कों पर घूमें रहे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद रांची का आम जनमानस आज सड़कों पर उतरा है, और यह विरोध पुलिस प्रशासन को अपनी सक्रियता बढ़ाने की ओर प्रेरित करेगा.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता की हिरासत
झारखंड के रांची में अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव के नेतृत्व में प्रदर्शन हो रहा था. पुलिस ने इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव को हिरासत में ले लिया. संजय सेठ ने इस पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “अपराधियों को पकड़ने के बजाय, शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे राजनीतिक नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर रही है.”
बीजेपी नेता ने रांची को अपराध की राजधानी करार दिया
संजय सेठ ने अनिल टाइगर की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए रांची को अपराध की राजधानी करार दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना से यह साफ हो गया है कि रांची में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है और अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद, लोगों ने किया सड़क जाम