Jamshedpur: P&M मॉल में मारपीट की घटना के विरोध में उपायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल, कर दी यह बड़ी मांग

Spread the love

जमशेदपुर: आज एक प्रतिनिधिमंडल, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश झा के नेतृत्व में, शहर की पार्किंग अराजकता और उनके साथ हुए मारपीट की घटना को लेकर उपायुक्त से मिला. यह प्रतिनिधिमंडल हाल ही में बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल परिसर में हुई मारपीट की घटना को लेकर प्रशासन से शिकायत करने पहुंचा.

पार्किंग की अराजक स्थिति, हर सड़क पर अवैध वसूली
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के समक्ष शहर में फैली अवैध पार्किंग और मनमानी वसूली की गंभीर स्थिति को रखा. उनका कहना था कि जमशेदपुर की शायद ही कोई सड़क हो जहां अवैध पार्किंग न होती हो. जेएनएसी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) द्वारा न तो ठेकेदारों पर नियंत्रण है और न ही किसी नियम का पालन कराया जा रहा है.

प्रतिनिधियों ने बताया कि आम जनता द्वारा 10 मिनट के लिए भी वाहन खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क की मांग की जाती है. विरोध करने पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी दी जाती है. ठेकेदारों द्वारा नशे की हालत में काम करने वाले कर्मियों को लगाया गया है जो लाठी-डंडा लेकर लोगों से उलझ जाते हैं.

पीएम मॉल में मारपीट की घटना से आक्रोश
बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल में मुकेश झा के साथ हुई मारपीट की घटना ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है. घायल अवस्था में उन्होंने जब प्रशासन से न्याय की मांग की तो अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता और राजनीतिक प्रतिनिधि उनके समर्थन में आगे आए.

पार्किंग व्यवस्था पर बनी ठोस गाइडलाइन की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने शहर की पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए उपायुक्त से निम्नलिखित सुझाव प्रस्तुत किए:

प्रत्येक पार्किंगकर्मी के लिए निर्धारित ड्रेस कोड और नामयुक्त बैच अनिवार्य किया जाए

सड़क के किनारे व्यवस्थित पार्किंग स्टैंड बनाएं जाएं

एक ही वाहन से 12 घंटे में केवल एक बार शुल्क लिया जाए

मॉल एवं कमर्शियल भवनों की अंडरग्राउंड पार्किंग का शुल्क घटाया जाए

किसी भी वसूली प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए

प्रशासन से कार्रवाई की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने बिष्टुपुर की घटना में शामिल पार्किंगकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसी घटनाओं पर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आमजन का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने जोर दिया कि यह समस्या अब केवल ट्रैफिक या नगर निकाय तक सीमित नहीं रही, बल्कि नागरिक अधिकारों का प्रश्न बन चुकी है.

प्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता संजय कुमार, कांग्रेस नेता अजय मंडल, सुमित झा, अभिषेक पांडे, साहिल वेद प्रकाश, अधिवक्ता संकटा सिंह सहित कई अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :

Jamshedpur: मनमानी, म्यूटेशन और राशन से जुड़ी समस्याएं बनीं जनता दरबार का केंद्र

Spread the love

Related Posts

Seraikela  : नीमडीह में कार-बाइक में टक्कर, दो गंभीर, एमजीएमसीएच रेफर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दुर्गामंदिर के सामने चांडिल-पुरुलिया एनएच 18 पर सोमवार की देर शाम कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो…


Spread the love

Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने  दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई.…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *