
देवघर: विश्वविख्यात श्रावणी मेले का शुभारंभ इस वर्ष बिहार-झारखंड सीमा स्थित दुम्मा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. उद्घाटन समारोह में राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से भाग लिया. इस अवसर पर देवघर विधायक सुरेश यादव, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुमार, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह और पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख भी उपस्थित रहे.
कांवरियों की सुविधा के लिए फ्लाईओवर की घोषणा
कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में दुम्मा से लेकर बैद्यनाथधाम मंदिर तक कांवरिया फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने इसे शिवभक्तों के लिए बड़ी सुविधा बताते हुए कहा कि इसके बनने से भक्तों को सड़कों पर वाहन यातायात पार नहीं करना पड़ेगा. यह कार्य अगले वर्ष के श्रावणी मेले तक पूरा कर लिया जाएगा.
इस अवसर पर देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नाम संजय और झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा की भी उपस्थिति रही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गुरु पूर्णिमा पर कल होगी 25वीं रामार्चा पूजा, बक्सर के कारीगरों बनाएँगे ‘हाथीकान पूड़ी’ का भोग