मूसलाधार बारिश ने पहाड़ों से मैदानों तक मचाई तबाही, कई राज्यों में रेड अलर्ट

Spread the love

नई दिल्ली:  उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पहाड़ों में भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग और सैकड़ों छोटी-बड़ी सड़कें बंद हैं। मैदानों में नदियां-नाले उफान पर हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में जलभराव और बाढ़ से लोग बेहाल हैं। राहत और बचाव के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं।

हिमाचल प्रदेश में हादसे
हिमाचल में सोमवार देर रात सड़क धंसने से पांच लोगों की मौत हो गई। कुल्लू, सुंदरनगर और चिढ़गांव में भूस्खलन से चार और लोग मारे गए। शिमला-कालका रेलखंड पर भूस्खलन के चलते 5 सितंबर तक ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं। खराब मौसम के कारण कई जगह स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए और दफ्तरों में घर से काम की व्यवस्था की गई है।

Advertisement

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और ओडिशा समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक उत्तर बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का कारण बनेगा। इससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है।

पंजाब और हरियाणा में बाढ़
पंजाब में सतलुज, ब्यास और रावी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं। सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ और पुलिस राहत कार्यों में लगी हैं।
हरियाणा में यमुना का जलस्तर बढ़ने पर यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज के द्वार खोलने पड़े।

राजस्थान में पानी-पानी
राजस्थान के दौसा जिले में 177 मिमी बारिश दर्ज की गई। कई नहरें उफान पर हैं और घरों में पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

उत्तराखंड में नदियां उफान पर
देहरादून, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश से हालात खराब हैं। गंगा, मंदाकिनी और अलकनंदा समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। हल्द्वानी में गौला नदी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। हरिद्वार और ऋषिकेश में भी गंगा खतरे के करीब है। कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे।

जम्मू-कश्मीर में सड़कें ठप
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कों पर यातायात बाधित हुआ। समरोली और बनिहाल के बीच जगह-जगह भूस्खलन और पत्थर गिरने से हालात बिगड़े। जम्मू संभाग के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी है।

 

 

इसे भी पढ़ें : Modi-चीन मुलाकात के बाद बौखलाए Trump, कहा अमेरिका के बिना दुनिया कुछ नहीं

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    GST परिषद की अहम बैठक आज, ई-कारों पर बढ़ सकता है टैक्स

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  बुधवार और गुरुवार को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक से अगली पीढ़ी के कर सुधारों की शुरुआत मानी जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण…


    Spread the love

    Modi-चीन मुलाकात के बाद बौखलाए Trump, कहा अमेरिका के बिना दुनिया कुछ नहीं

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ मुद्दे पर तीखे तेवर दिखाए। ओवल ऑफिस से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका बेहद…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *