Deoghar: होली से पहले मंईयां सम्मान राशि का भुगतान – पर्यटन मंत्री

Spread the love

देवघर: राज्य के नगर विकास, आवास और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने यह घोषणा की है कि मंईयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान होली से पहले किया जाएगा. उन्होंने सदन में इस विषय पर बयान दिया, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि होली से पहले जमा हो जाएगी.

विपक्ष पर तीखी प्रतिक्रिया

पर्यटन मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के विपक्षी आरोपों का भी जवाब दिया. भाजपा ने आरोप लगाया था कि सदन में विपक्ष को बोलने का पर्याप्त अवसर नहीं दिया गया. मंत्री ने इसे खारिज करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही परिपूर्ण होती है. उन्होंने याद दिलाया कि पांचवीं विधानसभा में भाजपा द्वारा किए गए गलत कार्यों की पुनरावृत्ति वर्तमान में हो रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने पांचवीं विधानसभा में भाजपा को 25 से घटाकर 21 सीटों पर भेजकर उसे दंडित किया. मंत्री ने यह भी कहा कि यदि सदन में आचरण सही नहीं रहा तो 2029 में भाजपा का प्रदर्शन और भी खराब हो सकता है.

बजट पर विपक्ष की आलोचना पर प्रतिक्रिया

मंत्री ने राज्य के बजट को लेकर विपक्ष की आलोचना पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. विपक्ष ने बजट को ‘बबुआ बजट’ कहकर उसकी आलोचना की थी. मंत्री ने कहा कि एक लाख 28 हजार करोड़ रुपये का बजट बढ़ाकर एक लाख 44 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट घोषित किया गया है, तो इसे 700 करोड़ की कमी बताना पूरी तरह गलत है. उन्होंने विपक्ष से यह सवाल किया कि वे इस प्रकार के तथ्यों के साथ किस आधार पर बयान दे रहे हैं. मंत्री ने कहा कि यह आम बजट है और इसके बाद तीन अनुपूरक बजट भी आएंगे. राज्य सरकार जब आवश्यक समझेगी, तब विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त अनुदान के लिए अनुपूरक मांग करेगी.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे ने दी बधाई


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: मिर्गी रोगियों के लिए लगेगा शिविर, मिलेगा समुचित इलाज

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर मिर्गी रोगियों की पहचान और उपचार के लिए एक नई पहल की है। प्रोजेक्ट ‘उल्लास’ के…


Spread the love

Jamshedpur: पारंपरिक कलाएं बदलेंगी ग्रामीणों की आजीविका, उत्पादों को बाज़ार में लाने की नई पहल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आजीविका संवर्धन पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *