
रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद रविवार को उनका अंतिम संस्कार रामगढ़ के पैतृक गाँव नेमरा में हुआ। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने नेमरा पहुँचकर स्व. शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
सीएम और कल्पना सोरेन से मुलाकात
श्राद्धकर्म के दौरान पूर्णिमा साहू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में ढांढस बंधाया।
विधायक के साथ उनके पति और समाजसेवी ललित दास भी मौजूद थे। दोनों ने पारंपरिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Funeral: दिशोम गुरु का सात कर्म संस्कार संपन्न, CM हेमंत सोरेन ने निभाए पारंपरिक रीति-रिवाज