
जादूगोड़ा : श्री श्री चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट और यूनियन बैंक के सहयोग से खुखड़ाडीह शिव मंदिर के प्रांगण में शिविर आयोजित की गई. शिविर में यूनियन बैंक के कस्टमर सर्विस सेंटर के माध्यम से 40 महिलाओं का जन धन खाता, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा एवं आयुष्मान कार्ड खोला गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष लक्खी दास, प्रभाकर दास, शुक्रा सिंह, बुद्धेश्वर प्रामाणिक, प्रज्ञा केंद्र के संचालक जगदीश दास ने अहम भूमिका निभाई.
हलुदबनी में बड़ी घटना टली, बिजली विभाग की लापरवाही उजागर