Kodrma : शिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, केंद्रीय मंत्री ने किया जलाभिषेक

Spread the love

कोडरमा : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जिलेभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। खासकर ध्वजाधारी धाम, जो कोडरमा का सबसे बड़ा तीर्थस्थल माना जाता है, में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में जुटने लगे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तों ने बेलपत्र, फूल, नारियल और जल अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं मांगी।

बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी ध्वजाधारी धाम पहुंचीं

इस मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी ध्वजाधारी धाम पहुंचीं और अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि ध्वजाधारी धाम आस्था और भक्ति का केंद्र है। यहां श्रद्धालु 777 सीढ़ियां चढ़कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं।

ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय मेले का उद्घाटन

महाशिवरात्रि के अवसर पर ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन महामंडलेश्वर सुखदेव महाराज द्वारा नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ. नीरा यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरा ध्वजाधारी धाम “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा। महामंडलेश्वर सुखदेव महाराज ने उद्घाटन के बाद कहा कि ध्वजाधारी बाबा के प्रति भक्तों की अपार श्रद्धा है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

मेले और भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम सुबह से ही ध्वजाधारी प्रांगण में तैनात रही। किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर ध्वजाधारी धाम में भक्तिमय माहौल बना हुआ है, और श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।


Spread the love

Related Posts

Baharagoda : JPSC की परीक्षा में 108 वां रैंक प्राप्त कर कुंदन ने बहरागोड़ा का बढ़ाया मान

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखण्ड के राजलाबांध गांव के रहने वाले समाजसेवी सह व्यवसायी गजेंद्र सिंह और शकीला देवी के छोटे पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने झारखंड लोक सेवा…


Spread the love

Hariyali Amavasya 2025: शिवभक्ति और पर्यावरण सेवा का दिन है हरियाली अमावस्या, जानिए कब और क्यों मनाते हैं

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: हरियाली अमावस्या, जिसे सावन अमावस्या भी कहा जाता है, श्रावण मास की एक अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है. यह अमावस्या शिवरात्रि के ठीक अगले…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *