Jamshedpur: मानगो में सोलर लाइट बैटरी चोरी का सिलसिला जारी, विकास सिंह करेंगे मुकदमा

Spread the love

जमशेदपुर: झारखंड सरकार द्वारा मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 5 से तुरियाबेड़ा को जोड़ने वाली सड़क पर लगाए गए सोलर लाइट अब खुद सवालों के घेरे में हैं. लगभग दस सोलर लाइटों की स्थापना इस मार्ग पर की गई थी, जिसका विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने किया था. परंतु अब ये लाइटें अंधेरे को दूर करने के बजाय खुद अंधेरे में गुम हो गई हैं.

स्थानीय जानकारी के अनुसार, इनमें से चार सोलर लाइटें अब बंद हो चुकी हैं. कारण – उनकी बैटरियों का रहस्यमयी ढंग से गायब हो जाना. यह बैटरियां चोरी हुई हैं या एजेंसी द्वारा ही हटाई गई हैं, यह स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने पहले ही बैटरियों के चोरी की शिकायत की थी. अब दोबारा बैटरी गायब होने की सूचना उन्हें स्थानीय निवासियों से प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही विकास सिंह मौके पर पहुँचे और स्थिति की समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से बैटरियां चोरी हो रही हैं, वह मानगो को सीधे एनएच-33 से जोड़ता है और अत्यधिक व्यस्त सड़क है. ऐसे में बार-बार बैटरी गायब होना न केवल संदिग्ध है बल्कि प्रशासनिक लापरवाही को भी दर्शाता है.

विकास सिंह ने बताया कि करीब एक माह पहले भी इसी स्थान से दो बैटरियां चोरी हुई थीं. उस समय उन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. परिणामस्वरूप कुछ विभागीय अधिकारी व संवेदक के प्रतिनिधि मीडिया व सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

थाने में न तो कोई प्राथमिकी दर्ज की गई और न ही विभागीय जांच कराई गई. वारंटी पीरियड होने के बावजूद अब तक नई बैटरी नहीं लगाई गई है.

विकास सिंह ने शंका जताते हुए कहा कि यह संभव है कि साजिश के तहत संवेदक या उससे जुड़े लोग ही बैटरियां खोल रहे हों. उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि आम जनता के लिए लगाई गई सुविधाओं को इस प्रकार से नुकसान पहुँचाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार जब चोरी हुई थी तब विभाग ने कड़ी कार्रवाई की होती, तो आज पुनः बैटरियां नहीं गायब होतीं.

विकास सिंह ने स्पष्ट किया कि इस बार वे स्वयं स्थानीय थाने में बैटरी चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करेंगे. साथ ही जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को भी पूरे मामले से अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि यह केवल एक बैटरी चोरी का मामला नहीं बल्कि झारखंड सरकार की योजनाओं के सपनों पर कुठाराघात है. इस प्रकार की लापरवाही यदि समय रहते रोकी न गई, तो भविष्य में यह बड़ी चोरी या घोटाले का रूप ले सकती है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले में तत्काल प्रभाव से जांच शुरू की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 93 लाख की सड़क बदलेगा से घाघीडीह का भविष्य, बनेगी 1.05 किमी लंबी नई सड़क

 

 

Advertisement


Spread the love

Related Posts

DAV चिड़िया में विधिक जागरूकता शिविर, छात्रों को मिली कानूनी जानकारी

Spread the love

Spread the loveमनोहरपुर:  डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में शुक्रवार को कानूनी साक्षरता क्लब के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम झारखंड उच्च न्यायालय, रांची के निर्देश पर…


Spread the love

Rambha College का सातवां स्थापना दिवस, मेगा हेल्थ कैंप से जुड़ा जश्न

Spread the love

Spread the loveपोटका:  रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने शनिवार को अपना सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक मेगा मेडिकल कैंप आयोजित…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *