बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के रंगकणी मंदिर से लेकर काली मंदिर तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है. अभी बारिश का मौसम नहीं है फिर भी यह सड़क कीचड़ से भरा हुआ है. इससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली गंदगी से भरा हुआ है जिससे पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है. इसके कारण सड़क 12 महीनें कीचड़ से भरा रहता है. कीचड़ के कारण आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी-कभी तो रात के अंधेरे में साइकिल सवार कीचड़ में फिसल कर घायल हो जाते हैं. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी के सुस्त रवैया के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें : यूसिल कंपनी के पांच वरीय अधिकारियों की हुई पदोन्नति