
लंदन: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, हाल ही में लंदन के विंबलडन टूर्नामेंट में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर के बीच हुए मुकाबले का आनंद लेते नज़र आए. मुकाबला जोकोविच ने 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
हालांकि, मैच के दौरान वायरल हुई तस्वीरों में विराट और अनुष्का का उतरा हुआ चेहरा सोशल मीडिया यूज़र्स की निगाह से बच नहीं सका. इन तस्वीरों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं — आखिर क्या वजह थी इस उदासी की?
क्या वजह थी अवनीत कौर की मौजूदगी?
अब एक चौंकाने वाला पहलू सामने आया है. दरअसल, उसी मैच में बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर भी मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर फैंस ने कोहली के चेहरे की अभिव्यक्ति को अवनीत की उपस्थिति से जोड़ना शुरू कर दिया है. यह वही अवनीत कौर हैं, जिनकी एक तस्वीर को विराट कोहली ने इस साल 2 मई को इंस्टाग्राम पर ‘गलती से’ लाइक कर दिया था.
यह घटना उस समय काफी सुर्खियों में रही. कोहली को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और उन्होंने बाद में एक स्टोरी पोस्ट कर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था,
“जब मैं अपनी फीड देख रहा था, तो संभवतः गलती से प्रतिक्रिया हो गई. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. कृपया अनावश्यक अटकलें न लगाएं.”
ट्रोल्स हुए एक्टिव, ‘एल्गोरिद्म’ बना इंटरनेट का नया मज़ाक
कोहली के स्पष्टीकरण में प्रयुक्त शब्द ‘एल्गोरिद्म’ और ‘इंटरैक्शन’ सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच मीम्स का विषय बन गए थे. ट्रोलर्स ने इन शब्दों का मज़ाक बनाते हुए कई पोस्ट्स और वीडियो बनाए, जो वायरल हो गए. यहाँ तक कि गायक राहुल वैद्य ने भी इस मामले में टिप्पणी की थी.
अब जब विंबलडन के सेंटर कोर्ट में विराट, अनुष्का और अवनीत एक ही स्थान पर मौजूद थे, तो सोशल मीडिया पर फिर से वही ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. यूज़र्स इस संयोग को लेकर कई व्यंग्यात्मक टिप्पणियां और मीम्स साझा कर रहे हैं.
क्या यह महज़ संयोग या सोशल मीडिया की सनक?
फिलहाल, कोहली या अनुष्का की ओर से विंबलडन की इस ‘संयोगभरी मुलाक़ात’ पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन यह बात साफ है कि जब भी सेलिब्रिटीज़ की ऑनलाइन गतिविधियों से कोई विवाद जुड़ता है, तो पब्लिक मेमोरी उसे जल्दी भूलने नहीं देती.
इसे भी पढ़ें : Dipika Kakkar: बीमारी के बीच यूट्यूब लाइव में फैंस से जुड़ीं दीपिका कक्कड़, कमबैक पर दिया बड़ा बयान