
गुवा: राजकीय रस्सेल +2 उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुर में वर्ष 2025 के मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने मंच से मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने संबोधन में विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा, “ज्ञान जीवन का वह प्रकाश है, जो अंधकार को दूर करता है और मनुष्य को सही दिशा देता है। यह केवल सूचना नहीं, बल्कि समझदारी, विवेक और निर्णय लेने की शक्ति देता है।” उन्होंने कहा कि ज्ञानहीन जीवन अधूरा होता है और विद्यार्थी जीवन में यही सबसे मूल्यवान पूंजी है।
समारोह में विद्यालय के अनेक गणमान्य अतिथि, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
उपस्थित प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे: जगदीश सिंकु, अध्यक्ष राज कुमार शर्मा, पूर्व प्रिंसिपल इम्तियाज नाजिम, पूर्व शिक्षक मतीन अहमद, समाज सेवी नवाज हुसैन, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, उप मुखिया संतोष नाग, जिंतुगाड़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु प्रिंसिपल सुषमा जोंको, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, सभी अभिभावकगण।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: केन्द्रीय विद्यालय में “एक पौधा माँ के नाम 2.0” का सफल आयोजन