
पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अनूठा जागरूकता अभियान चलाया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित इस अभियान का मकसद था – नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देना और नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित करना. थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान बाजारों, चौक-चौराहों, स्कूलों, सामुदायिक भवनों और गांवों में चलाया गया.
नए कानूनों की सरल भाषा में जानकारी
पुलिस टीम ने आम जनता को 2023 से लागू तीन प्रमुख कानूनों –
भारतीय न्याय संहिता (BNS)
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)
के बारे में विस्तार से जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि ये कानून उनके अधिकारों और कर्तव्यों को कैसे प्रभावित करते हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि कई नागरिक अभी तक इन कानूनों से अनजान हैं. पुलिस का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को यह जानकारी हो, ताकि वे अनजाने में भी कानून का उल्लंघन न करें.
अभियान के दौरान युवाओं और ग्रामीणों को शराब, तंबाकू, गुटखा और ड्रग्स जैसी नशीली चीजों से दूर रहने का संदेश दिया गया. पुलिस ने साफ कहा कि नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है. गुवा थाना ने लोगों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें.
गुवा क्षेत्र के विद्यालयों और कॉलेजों में आयोजित विशेष सत्रों में छात्रों को नए कानूनों की जानकारी दी गई. थाना प्रभारी ने युवाओं से कहा – “अगर युवा पीढ़ी नशे में डूब जाएगी तो समाज का विकास रुक जाएगा. सजग और जागरूक युवा ही देश का भविष्य संवार सकते हैं.” स्थानीय ग्रामीणों ने गुवा थाना की इस पहल की खुले दिल से प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पहली बार उन्हें कानूनों की इतनी स्पष्ट और विस्तृत जानकारी मिली.
गुवा थाना ने घोषणा की कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे. साथ ही, लोगों से अपील की गई कि वे नशे या किसी भी अपराध से जुड़ी सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें. इस दौरान एक हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया गया ताकि लोग जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकें.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बाबाधाम की दिव्यता को दर्शाती ‘त्रिलोक दर्शन’ प्रदर्शनी का शुभारंभ, आस्था, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम