
पश्चिम सिंहभूम: हावड़ा से बड़बिल जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के लेट परिचालन के कारण यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस ट्रेन का परिचालन अक्सर विलंब से होता है, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं.
झामुमों नेता रिमू बहादुर ने किया सवाल
पश्चिम सिंहभूम झामुमों के वरिष्ठ सदस्य रिमू बहादुर ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोल्हान क्षेत्र, जो आयरन ओर माइंस से समृद्ध है, में बाहरी राज्यो से आने वाले कारखानों और खदानों के कर्मचारियों के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस एकमात्र यात्रा विकल्प है. बड़बिल से बड़ाजामदा, नोवामुंडी, डांगवापोसी, चाईबासा, टाटा होते हुए हावड़ा तक जाने वाली यह ट्रेन, स्थानीय यात्रियों के लिए अहम भूमिका निभाती है.
हावड़ा स्टेशन पर हंगामा, यात्रियों में आक्रोश
पिछले कुछ महीनों से ट्रेन के लेट होने के कारण हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों ने आक्रोश जताया और हंगामा किया. यह स्थिति लगातार बनी हुई है, जो यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो रही है.रिमू बहादुर ने हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन में सुधार की मांग की है, ताकि यात्रियों को यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें : Potka: महीनों से ठप 108 एंबुलेंस सेवा फिर से हुई चालू, ग्रामीणों को मिली राहत