
पश्चिमी सिंहभूम: दक्षिण कोल्हान क्षेत्र के किरीबुरू-मेघाहातुबुरु स्थित मजदूर यूनियन क्लब भवन में इंटक के दिवंगत नेता स्व. चंद्र शेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोकसभा का आयोजन किया गया. सभा में बड़ी संख्या में श्रमिक, यूनियन पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
श्रमिक यूनियन के सदस्यों ने स्व. दुबे को एक जुझारू, निष्ठावान और कर्मठ नेता के रूप में याद किया, जो सदैव मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे. अध्यक्षता यूनियन लीडर केडी मिश्रा ने की. सभी ने उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
सभा में मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि वे स्व. दुबे के दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे और अन्याय, शोषण तथा अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाते रहेंगे. यूनियन के बैनर तले आंदोलन को तेज करने की बात दोहराई गई. केडी मिश्रा ने स्पष्ट किया कि ददई दुबे का संघर्ष अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा. मजदूरों के हितों की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी.
शोकसभा में झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू ने विशेष रूप से भाग लिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश मजदूरों का है और उनके साथ अन्याय किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए यूनियन पूरी ताकत से आगे बढ़ेगी. स्व. चंद्र शेखर दुबे जैसे नेताओं की कमी तो हमेशा खलेगी, लेकिन उनकी विचारधारा और संघर्ष को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सभा के दौरान उपस्थित मजदूरों ने वर्तमान समस्याओं पर भी खुलकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि आज मजदूरों के अधिकारों की अनदेखी की जा रही है. इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी ने एकमत होकर श्रमिकों के हित में संघर्ष को और अधिक सशक्त बनाने का निर्णय लिया.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: सावन की पहली सोमवारी पर शिवभक्ति में डूबा गुवा, तीनों मंदिरों में दिखा उत्साह