
पश्चिम सिंहभूम: सोमवार की शाम हिरजीहाटिंग की आजीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने दुर्गा मंडप परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में संगठन के कार्यों की समीक्षा करते हुए आजीविका बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.महिलाओं ने बीते सप्ताह हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की. समूह के वर्तमान कार्य, सहभागिता और आर्थिक गतिविधियों की प्रगति को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई.
विभिन्न विषयों पर हुआ मंथन
बैठक में बीएचओ कार्यकर्ताओं की सक्रियता, बीएचजी दीदियों की आजीविका के नए स्रोत, ‘बदलाव दीदी’ और ‘सेफ’ सदस्यों की भूमिका, बदलाव मंच की क्रियाशीलता, तथा वृद्ध एवं विकलांगों के लिए अलग समूह निर्माण जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई.
उपस्थिति और नेतृत्व
बैठक में महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. बीएचओ-1 की ओर से पद्मावती मिश्रा, अध्यक्ष नेलानी टोप्पो, सचिव रजनी प्रधान, कोषाध्यक्ष चांदमनी देवी उपस्थित रहीं. वहीं बीएचओ-2 से महक, अध्यक्ष रमा देवी, सचिव सीमरन लकड़ा, कोषाध्यक्ष कमला देवी भी शामिल हुईं. इसके अलावा एचआर अनुराधा राव, जेंडर सीआरपी ममता देवी एवं अन्य ईसी सदस्य भी मौजूद रहे.
सशक्त भविष्य की ओर कदम
यह बैठक महिलाओं के आत्मनिर्भरता और सामूहिक विकास की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित हुई. स्थानीय महिलाओं ने सामूहिक रूप से यह साबित किया कि अगर संगठित होकर प्रयास किए जाएं, तो हर समस्या का समाधान संभव है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila: स्टेशनों से लेकर पुलों तक, खड़गपुर मंडल के DRM का व्यापक निरीक्षण