
मुंबई: स्मृति ईरानी को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी विरानी के किरदार से घर-घर में पहचान मिली. इस शो ने उन्हें शोहरत की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. अब वो एक बार फिर उसी शो के नए सीज़न में नज़र आने वाली हैं. लेकिन पर्दे पर दिखने वाली ये सफलता असल ज़िंदगी में उतनी आसान नहीं थी.
स्मृति ने हाल ही में बताया कि उन्होंने बच्चे के जन्म के सिर्फ तीन दिन बाद ही फिर से शूटिंग शुरू कर दी थी. उस वक्त शो रोज़ाना प्रसारित होता था, और दर्शक हर रात 10:30 बजे उसका बेसब्री से इंतज़ार करते थे. एक्ट्रेस ने यहां तक बताया कि वो उस समय भी शूटिंग करती रहीं जब उन्हें मिसकैरेज हुआ था.
स्मृति के मुताबिक, उस दौर में वो एक साथ दो शोज़ में काम कर रही थीं. एक शो के प्रोड्यूसर रवि चोपड़ा ने उन्हें एक हफ्ते की छुट्टी दी, लेकिन एकता कपूर के शो में ये मुमकिन नहीं था. शूट रुक नहीं सकता था, और स्मृति को आराम का कोई मौका नहीं मिला.
हालात तब और ज़्यादा चौंकाने वाले हो गए जब प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने एकता कपूर से झूठ बोल दिया कि स्मृति मिसकैरेज का बहाना बना रही हैं. इस बात से आहत होकर स्मृति को अस्पताल की रिपोर्ट्स दिखानी पड़ीं ताकि वो साबित कर सकें कि जो उनके साथ हुआ, वो सच था.
इतना ही नहीं, जब स्मृति एक और शो ‘कुछ दिल से’ के लिए अस्पताल में थीं, तो उसी दौरान उन्हें मैसेज मिला कि उन्हें शो से निकाल दिया गया है. उनका रिप्लेसमेंट पहले ही तय कर लिया गया था. उनकी रिकॉर्ड की गई क्लिप्स से काम चला लिया गया. स्मृति इस बात पर चुप रहीं, कोई बहस नहीं की. सिर्फ मुस्कुरा कर कहा – “मुझे भरोसा था कि कर्मा अपना काम करेगा.”
कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. शो में स्मृति की जगह एक फिल्म एक्टर को लिया गया. लेकिन वो शो ज्यादा दिन चला नहीं और दोबारा कभी शुरू भी नहीं हुआ.
स्मृति ईरानी का ये सफर सिर्फ एक टीवी स्टार का नहीं, बल्कि उस हर औरत की कहानी है, जो मातृत्व, करियर और समाज के बीच खुद को साबित करती है.
इसे भी पढ़ें :