
गम्हरिया: गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलकर्मियों को रेलवे ट्रैक के पास से दुर्गंध आने लगी। खोजबीन करने पर पुराने रेलवे फाटक के पास पोल संख्या 259/14 के समीप घास में ढंका एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। सूत्रों के अनुसार, थर्ड लाइन अप ट्रैक के समीप नाले के ऊपर शव इस प्रकार रखा गया था कि उसे घास से पूरी तरह ढंक दिया गया था। रेल पटरी की मरम्मत में लगे कर्मचारियों को जब तीव्र दुर्गंध महसूस हुई तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। घास के नीचे शव मिलने की खबर वरीय अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची।
हत्या की आशंका, साक्ष्य मिटाने की कोशिश
महिला के शव की स्थिति देखकर पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है। शव कई दिन पुराना होने के कारण उसमें कीड़े लग चुके थे और उसकी पहचान कर पाना कठिन हो गया है। ऐसा अनुमान है कि हत्या के बाद शव को घास से ढंक कर छिपाने की कोशिश की गई, ताकि बदबू या दृश्य से लोगों को इसकी भनक न लगे। महिला की पोशाक में वह साड़ी और जूते पहनी हुई थी, जिससे उसके मजदूर वर्ग से होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के रेलवे स्टेशनों और थाना क्षेत्रों में लापता महिला की शिकायतों को भी खंगाला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: बारिश बनी मुसीबत, गिरी मकान की दीवार, बाल-बाल बची जान