
आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 स्थित मेटाफैब इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य द्वार पर सोमवार को मजदूरों ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. यह आंदोलन झारखंड लोकतांत्रिक कल्याणकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसकी अगुवाई संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी ने की.
प्रदर्शनकारी मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीन प्रमुख मांगें रखीं:
- घायल मजदूरों को मुआवजा: कंपनी में कार्य के दौरान कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें आज तक किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया.
- स्थायी रोजगार की मांग: मजदूरों ने अस्थायी व्यवस्था की आलोचना करते हुए स्थायी नियुक्ति की मांग की.
- बिना सूचना निकाले गए श्रमिकों की वापसी: आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ श्रमिकों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए नौकरी से हटा दिया गया, जिसमें सोनू लोहार जैसे कर्मियों का नाम प्रमुख है.
प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से श्रमिकों को पीएफ (भविष्य निधि) और ईएसआई (स्वास्थ्य बीमा) जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं. इसे लेकर श्रमिकों में गहरा असंतोष है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रेम मार्डी ने कहा कि कंपनी मजदूरों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. संगठन मजदूरों की आवाज उठाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: एक सप्ताह में ODF प्लस मॉडल गांवों का सत्यापन करें – उप विकास आयुक्त