
आदित्यपुर: 1 मई, अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इंटक, सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष केपी तिवारी करेंगे.
इस अवसर पर कोल्हान क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मजदूरों के जुटान की संभावना है, जिनका सम्मान भी समारोह के दौरान किया जाएगा.
सांसद, विधायक और पूर्व मंत्री होंगे शामिल
कार्यक्रम के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए इंटक के प्रदेश महासचिव महेंद्र मिश्रा ने बताया कि समारोह में लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत, खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, मनोहरपुर के विधायक सोनाराम सिंकू तथा झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
मजदूरों की दशा और दिशा पर होगा विचार-विमर्श
महेंद्र मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत पूरे कोल्हान क्षेत्र के मजदूरों की वर्तमान दशा और उनके भविष्य को लेकर गहन चर्चा भी की जाएगी. मजदूरों के अधिकारों को सुरक्षित रखने और उनके कल्याण के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर भी मंथन किया जाएगा.
सफल आयोजन के लिए व्यापक तैयारी
जिला अध्यक्ष केपी तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कमेटी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं. आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मजदूर संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है.
प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सुशील सिंह, नगर अध्यक्ष रमेश बालमुचू, मीरा तिवारी और शशि आचार्य भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता की नई शुरुआत, उपायुक्त ने बच्चों को दी डिजिटल सुरक्षा की सीख