
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा को सुदृढ़ करने और हर बच्चे को विद्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से ‘स्कूल रूआर 2025’ अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन, बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना और ड्रॉप आउट दर को न्यूनतम स्तर तक लाना है.
प्रखंड मुख्यालय में हुई कार्यशाला
इस अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला की अध्यक्षता बीइइओ सुब्रता महतो ने की. इसमें जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
बैक टू स्कूल कैंपेन से नई शुरुआत
कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी, सीओ अरविंद कुमार बेदिया और जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा कि बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए ‘बैक टू स्कूल कैंपेन’ चलाया जा रहा है, जिसमें विद्यालय स्तर पर विविध कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को स्कूल लौटने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
सामाजिक सहभागिता की होगी भूमिका
बैठक में सीआरपी, बीआरपी, जनप्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. उन्होंने यह संकल्प लिया कि ग्राम स्तर पर प्रत्येक बच्चे तक पहुंच बनाकर उन्हें विद्यालय से जोड़ा जाएगा और शिक्षा के अधिकार को साकार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: DAV में माधवी पांडेय ने संभाला प्राचार्या का पद, अनुभव और ऊर्जा से उम्मीदें प्रबल