Potka : सरहुल महोत्सव में रीति रिवाज के साथ की गई पूजा-अर्चना

Spread the love

 

पोटका : सरहुल महोत्सव के उपलक्ष में ग्राम प्रधान दामोदर सिंह के नेतृत्व में जहेर थान से पारंपरिक वेशभूषा एवं रीति रिवाज के साथ नृत्य करते हुए खुकड़ाडीह पेट्रोल पंप तक लाया गया।  जहां साल के शाखा को लगाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई एवं सभी ने एक दूसरे को सरहुल की बधाई दी,इस अवसर पर मुख्य रूप से उमेश सिंह मुंडा, माधव सिंह मुंडा,नाया राजकुमार किशोर सिंह,सहदेव मुंडा,गुरुपोडो मुंडा, गोपीनाथ मुंडा,डॉ मेघनाथ उपस्थित रहे। इस दौरान सबसे पहले जाहेर थान में सभी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ प्रकृति को रक्षा करने एवं जल,जंगल,जमीन को बचाए रखने का संकल्प लिया वही ग्राम प्रधान दामोदर सिंह मुंडा,नियर हेरेंज एवं बौद्ध मुंडा ने कहा कि हम सब प्रकृति के उपासक है।

प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया

इसलिए प्रकृति को बचाए रखना है और हम सब सरहुल महोत्सव के बहाने प्रकृति की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं । वही शोभा यात्रा के माध्यम से लोगों में प्रकृति रक्षा का संकल्प दिया जा रहा है कि आप सब प्रकृति की रक्षा करें प्रकृति है तो हम हैं। इसलिए अपने आसपास खुशहाली,हरियाली को बनाए रखने में सहयोग करें और प्रकृति की रक्षा करें । वही खुकड़ाडीह पेट्रोल पंप के समीप एक महोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी वेशभूषा के साथ नृत्य करते नजर आए। इस दौरान झारखंड के कई जिलों से मुंडा समाज के लोग सरहुल महोत्सव में पहुंचे एवं प्रकृति की रक्षा का वचन लिया। सरहुल महोत्सव के मौके पर राज किशोर सिंह (नाया), मुकेश सिंह देवरी,विश्वनाथ,तिनू सिंह, सूरज सिंह,राजेंन सिंह, सुकरा सिंह, उत्तम मुंडा,लाल बाबू सिंह, लक्खी पोडो सिंह,खोका मुंडा, गणेश सिंह,बंकिम मुंडा, दुर्गा मुंडा, गोपाल मंडा, गोपीनाथ मुंडा,संजय मुंडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : Deoghar : फोटोग्राफर एसोसिएशन के पांचवें इमेजिंग एक्सपो का पोस्टर लॉन्च


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा ने कश्मीर में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाल रचा इतिहास : रवि शंकर तिवारी

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर : राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा की ओर से कश्मीर में क्षेत्रवार तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। यह यात्रा आगामी 15 अगस्त तक चलेगी। झारखंड प्रदेश के…


    Spread the love

    Chandil : नीमडीह प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिवंगत गुरूजी शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि 

    Spread the love

    Spread the loveचांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत डाक बांग्ला में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन क़े निधन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें नीमडीह प्रखंड क़े झामुमो कार्योंकर्ताओं…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *