
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के कार्य में प्राचार्य डा. अमर सिंह के नेतृत्व में बहुप्रतिष्ठित यशकावा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए महाविद्यालय को खेल सामग्री और पठन-पाठन सामग्री प्रदान की। इस दान का लाभ महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मिलेगा।
समाजिक दायित्व के तहत सामग्री की आपूर्ति
यशकावा इंडिया ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत दस लाख छत्तीस हजार रुपये मूल्य की उच्च गुणवत्ता वाली फोटो कॉपी मशीन, पोडियम, डिजिटल बोर्ड, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस सेट और कांफ्रेंस टेबल माइक सिस्टम जैसी कई महत्वपूर्ण सामग्रियाँ महाविद्यालय को दी हैं। यह सहयोग महाविद्यालय की शिक्षा और खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने में सहायक होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. अमर सिंह और कंपनी के एच आर मैनेजर अमित सिंह ने मिलकर फीता काटकर किया। इस अवसर पर अमित सिंह ने महाविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और सशक्त बनाने में कंपनी की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
समाज सेवा में योगदान
प्राचार्य डा. अमर सिंह ने इस कार्य के लिए यशकावा इंडिया के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और विशेष रूप से समाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार सिंह को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस पहल को शुरू किया। डा. अमर सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय को सहयोग और समर्थन के माध्यम से एक अग्रणी शैक्षिक संस्थान के रूप में स्थापित करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
कार्यक्रम के दौरान यशकावा इंडिया के प्रतिनिधि अमित सिंह, सेल्स विशेषज्ञ एन. रोहित, डा. नीता सिन्हा, डॉ. संजय यादव, सीनेट सदस्य ब्रजेश कुमार, डा. संजय नाथ, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अशोक कुमार रवानी, डा. प्रभात कुमार सिंह, डा. अमर कुमार, डा. अंतरा कुमारी, डा. दुर्गा तासोय, डा. स्वाति सोरेन, डा. शालिनी शर्मा, डा. भूषण कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के कई शिक्षकगण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: बोर्ड एग्जाम में बच्चों की सफलता के लिए DAV चिड़िया में सरस्वती की पूजा और वैदिक मंत्रोच्चारण