
जमशेदपुर: बिरसानगर थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी के एक मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए एक युवक को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान आकाश दास (निवासी: बिरसानगर जोन संख्या-3) के रूप में की गई है।
थाना प्रभारी अमित चौधरी ने जानकारी दी कि बीते दिनों बिरसानगर जोन नंबर-4 से एक स्कूटी चोरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। जांच में फुटेज के आधार पर आकाश की पहचान की गई।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान आकाश दास ने चोरी की बात कबूल की और स्कूटी छिपाए जाने के स्थान की जानकारी दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर स्कूटी को बरामद कर लिया है। पूछताछ के उपरांत आकाश को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आकाश दास पहले भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं उसका संबंध किसी संगठित आपराधिक गिरोह से तो नहीं है। उसके पिछले रिकार्ड व संपर्कों को खंगाला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : IIT-ISM धनबाद के शताब्दी वर्ष में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि, 2000 छात्रों को देंगी डिग्री