
गम्हरिया : कांड्रा थाना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ वृहस्पति महतो नामक एक युवक पकड़ा गया. युवक चांडिल थाना अंतर्गत घोड़ानेगी का रहने वाला है. थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. इस दौरान बाइक का कागजात मांगने पर बताया कि चोरी की बाइक है, जिसे वह दुर्गापूजा में खूंटी से चोरी किया था. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : सुदेश महतो को आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक गतिविधि से कराया अवगत