
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत स्थित लुगाहारा गांव के काजू जंगलों में इन दिनों 12 हाथियों का एक झुंड लगातार डेरा डाले हुए है. इस झुंड के आने से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रात भर जागकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं.
रविवार की देर रात हाथियों ने गांव में घुसकर लुगाहारा मध्य विद्यालय के रसोईघर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों ने रसोई में रखे गैस चूल्हे को भी तोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने राजू महतो, संतोष महतो, मानस महतो, राजनाथ महतो, अनिमेष महतो, मनीष महतो, रिंकू महतो और रुषि मुर्मू समेत कई किसानों के बांस और बैंगन की फसल को पूरी तरह रौंद डाला.
हाथियों के हमले के बाद वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा. वन विभाग की टीम दिन में हाथियों को बस्ती से दूर रखने का प्रयास करती है, लेकिन शाम ढलते ही झुंड फिर से गांव की ओर लौट आता है.
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों से खुद को बचाने के लिए वे रात में जागकर टॉर्च, पटाखा और अन्य सामानों के साथ पहरा देते हैं. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से हाथियों को न छेड़ने और उनके निकट न जाने की अपील की है.
पश्चिम बंगाल सीमा से सटा यह क्षेत्र लंबे समय से हाथियों के उत्पात से प्रभावित रहा है. बहरागोड़ा प्रखंड का यह हिस्सा सबसे अधिक हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है. ग्रामीणों के लिए यह स्थिति अब रोजमर्रा का संघर्ष बन गई है.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: बरसात में टापू बना यह गांव, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा