
बहरागोड़ा: सोमवार को तारापद षड़ंगी डीएवी पब्लिक स्कूल, बहरागोड़ा में डीएवी जोन-एल के अंतर्गत क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इसमें डीएवी चिड़िया, नयामुंडी, झींकपानी, गुवा, बुंडू, बिष्टुपुर, एनआईटी जमशेदपुर और मेजबान डीएवी बहरागोड़ा के कुल 180 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में कबड्डी और ऐरोबिक्स नृत्य को शामिल किया गया, जिसमें सभी विद्यालयों की टीमों ने पूरे उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में झारखंड सरकार के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि आध्यात्मिक विकास का भी साधन हैं. इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है.
विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. बिन्नी षड़ंगी ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. इसी से उनका मानसिक और शारीरिक संतुलन मजबूत होता है.
विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने सभी आमंत्रित विद्यालयों की टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि डीएवी स्कूल हमेशा से छात्रों को क्रीड़ा और संस्कृति के समन्वय के लिए मंच प्रदान करता रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आगे भी वे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें और अपने क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन करें.
प्रतियोगिता का परिणाम
अंडर 14 गर्ल्स
विजेता: डीएवी चिड़िया
उपविजेता: डीएवी बिष्टुपुर
अंडर 17 गर्ल्स
विजेता: डीएवी झींकपानी
उपविजेता: डीएवी एनआईटी
अंडर 17 बॉयज
विजेता: डीएवी (स्थान स्पष्ट नहीं)
उपविजेता: डीएवी बहरागोड़ा
अंडर 19 बॉयज
विजेता: डीएवी एनआईटी
उपविजेता: डीएवी नोवामुंडी
ऐरोबिक्स नृत्य प्रतियोगिता
विजेता: डीएवी बिष्टुपुर
इसे भी पढ़ें : Sonu Sood: सोनू सूद ने सोसाइटी में घुसे सांप को खुद पकड़ा, कहा – चल बेटा, अब तुझे छोड़ के आते हैं