
जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट जब्त किया है. कार्रवाई सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन के नेतृत्व में की गई, जिसमें करीब एक लाख लॉटरी टिकट बरामद किए गए.
पुलिस जांच में सामने आया कि यह अवैध लॉटरी टिकट धनबाद से जमशेदपुर लाए गए थे, जिसे आगे चाईबासा भेजा जाना था. पकड़े गए दो आरोपियों में एक लॉटरी लेकर आया था, जबकि दूसरा व्यक्ति उसे रिसीव करने आया था.
पुलिस के अनुसार जब्त किए गए एक लाख टिकटों से लगभग 5 करोड़ रुपये की लॉटरी चलाई जा सकती थी. प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित लॉटरी सिंडिकेट से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: फुटबॉल प्रेमियों के लिए सौगात, Durand Cup की ट्रॉफियां पहुंची शहर – XLRI में होगा भव्य प्रदर्शन