
जमशेदपुर: जमशेदपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने व्यवहार न्यायालय परिसर में 17 मार्च से 21 मार्च तक एक स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया. इस अभियान का उद्देश्य लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करना था.
85 मामले सुलझाए गए, चार केस रिवीजन में शामिल
डालसा के सचिव राजेंद्र प्रसाद के अनुसार, इस विशेष ड्राइव के दौरान फैमिली कोर्ट के कुल 85 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें चार मामलों को रिवीजन के तहत शामिल किया गया. यह पहल न्यायालयों में लंबित मामलों के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है.
अभियान का उद्देश्य और प्रभाव
स्पेशल ड्राइव का उद्देश्य न्यायिक कार्यवाही में तेजी लाना और न्याय की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सरल बनाना था. इस पहल से न केवल फैमिली कोर्ट में लंबित मामलों में तेजी आई, बल्कि न्यायालय पर बोझ भी कम हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिरसानगर में चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार, सामान बरामद