Bahragora: बाहबोंगा पर्व ने दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश, विधायक समीर मोहंती ने किया साझा विचार

Spread the love

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया दीशोम जाहेरगाड़ में रविवार को बाहा बोंगा पर्व धूमधाम से मनाया गया. बाहा बोंगा कमेटी द्वारा आयोजित इस पर्व की शुरुआत नायके बाबा सोमाय मुर्मू द्वारा पारंपरिक विधि से पूजा अर्चना से हुई. पूजा के बाद शाम होते ही जाहेरगाड़ में समाज के लोगों की भीड़ जुटी और पारंपरिक परिधानों में लोग सामूहिक रूप से बाहा नृत्य करने लगे. धमसा और मांदर की थाप पर नृत्य का माहौल बेहद जीवंत था.

मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती ने दी संदेश

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती और विशिष्ट अतिथि आदित्य प्रधान ने शिरकत की. विधायक समीर मोहंती ने इस अवसर पर कहा कि बाहा बोंगा पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है और यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोग प्राचीन काल से ही प्रकृति के बीच निवास करते आ रहे हैं और यह त्योहार साल वृक्ष और उसके फूल की पूजा का प्रतीक है.

अद्भुत सामूहिक नृत्य का आनंद

शाम होते ही आदिवासी महिला-पुरुषों ने सामूहिक रूप से बाहा नृत्य का आनंद लिया, जिससे आसपास के लोग भी आनंदित हुए. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मुर्गा की बली दी गई, जो पूजा का अहम हिस्सा था.

सरकार द्वारा आदिवासी हितों के लिए प्रयास

मुख्य अतिथि समीर मोहंती ने यह भी कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार आदिवासी समाज के हित में कार्य कर रही है. आदिवासी परंपरा और संस्कृति के संरक्षण के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में अब ओलचिकी लिपि की पढ़ाई भी शुरू की जा रही है.

मंच संचालन और अन्य उपस्थित लोग

कार्यक्रम का मंच संचालन रवि चाँद मण्डी ने किया. इस अवसर पर सुरेंद्र नाथ हंसदा, स्थापना समिति के अध्यक्ष अर्जुन पूर्ति, उपाध्यक्ष शाम पद मण्डी, सचिव सोमाय मुर्मू, कोषाध्यक्ष सीलू मुर्मू, मुखिया शिब चंरण हांसदा, बिधान मण्डी, राम मुर्मू, रबी चाँद मांडी, मंडल हेब्रम, धनेश्वर मुर्मू, रवींद्रनाथ मुर्मू, नन्दलाल गिरी, गोपाल सोरेन, पंचानन हंसदा, भीम टुडू, लालू हेब्रम, टीपू किस्कू, मदन घटवारी, सुभम भोल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 25 मार्च को सजेगा जीण माता का दरबार, 1501 महिलाएं करेंगी महा मंगल पाठ


Spread the love

Related Posts

Deoghar : इलाजरत शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

Spread the loveदेवघर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर एयरपोर्ट…


Spread the love

Deoghar : 5 को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि, देवघर से भी जाएंगे सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि

Spread the love

Spread the loveदेवघर : सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पांच अगस्त को रांची में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *