Deoghar: आजादी के 78 साल बाद भी नहीं बनी सड़क, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से क्षुब्ध ग्रामीणों ने खुद बनाई सड़क!

देवघर: देवघर प्रखंड के मसनजोरा पंचायत के गादी-डुमरा और सिमरा टोला को जोड़ने वाली सड़क अब तक नहीं बन सकी है. यह महत्वपूर्ण मार्ग एम्स देवीपुर से अर्जुन नगर हाल्ट होते हुए सिमरा प्लस-टू विद्यालय और देवघर एयरपोर्ट को जोड़ता है, लेकिन इसके बावजूद जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया.

ग्रामीणों ने श्रमदान से शुरू किया निर्माण कार्य

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ खुद श्रमदान कर सड़क बनाने का निर्णय लिया. बुधवार को समाजसेवी और फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव जनार्दन पांडेय के नेतृत्व में सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया. ग्रामीण कुदाल और फावड़ा लेकर सड़क को चलने लायक बनाने में जुट गए हैं.

कई गांवों को होगा सीधा लाभ

इस सड़क के बन जाने से मसनजोरा, डुमरियातरी, मथुरापुर, पथरा, रुकिया टीला, राजाडीह, गरहीटांड, मालेडीह, लखनगड़िया, गादी डुमरा और नारायणडीह सहित कई गांवों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी. वर्तमान में सड़क गड्ढों से भरी हुई है, जिससे यातायात बाधित रहता है.

फर्जी निकासी का आरोप, ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के नाम पर पहले भी कई बार सरकारी राशि निकाली गई, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ. सड़क नहीं होने की वजह से डुमरा, गादी, सिमरा और गरहीटांड के लोगों को आधा किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए पांच किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है.

कृषि उत्पादकों को भी झेलनी पड़ रही मुश्किलें

इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर साग-सब्जियों की खेती होती है, लेकिन खराब सड़क के कारण उत्पादकों को देवघर, मधुपुर, रोहिण और देवीपुर की हाटों तक अपनी फसल पहुंचाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

सामाजिक संगठनों ने दिया सहयोग

सड़क निर्माण के श्रमदान में अयोध्या यादव, पूर्व मुखिया पति गोपाल ठाकुर, राजेंद्र सिंह, गोपाल सिंह और सुरेंद्र झा ने सहयोग किया. फुलकु सेवा संस्था के सचिव दयानंद पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि जब तक सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक ग्रामीण अपने श्रम से सड़क को चलने लायक बनाएंगे.

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar: सपा सांसद की वीर राणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी पर आक्रोश, क्षत्रिय संघ का धरना

 

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

Jamshedpur : विश्व दिव्यांगता दिवस पर सुंदरनगर चेशायर होम पहुंचे डालसा टीम, दिव्यांग बच्चों के बीच बांटी खुशियां

दिव्यांगजनों को कानूनी अधिकारों की जानकारी और सहयोग का भरोसा दिलाया गया विशेष बच्चों के लिए जागरूकता और सामाजिक सहयोग की महत्वपूर्ण पहल जमशेदपुर : विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *